Home > योजना > Bihar Mukhyamantri Janta Darbar: Registration बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार शिकायत पंजीकरण करे

Bihar Mukhyamantri Janta Darbar: Registration बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार शिकायत पंजीकरण करे

0
(0)

Bihar Mukhyamantri Janta DarbarBihar Mukhyamantri Janta Darbar Short Details :- बिहार सरकार ने राज्य के गरीब नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार की शुरुआत की थी, Bihar Mukhyamantri Janta Darbar Registration लेकिन देश में लॉकडाउन लगने के बाद से इस योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें आ गई थीं। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के सभी गरीब नागरिकों की शिकायतों को सुना जाता था, और साथ ही उन शिकायतों का निवारण भी किया जाता था। अब बिहार सरकार द्वारा जनता दरबार बिहार ऑनलाइन पंजीकरण को फिर से आरंभ किया जा रहा है।

New Update :- बिहार सरकार ने राज्य के गरीब नागरिकों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार की शुरुआत की है। इस Bihar Mukhyamantri Janta Darbar Registration के माध्यम से बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा राज्य के सभी गरीब नागरिकों की शिकायत को सुना जाता है और साथ ही उन शिकायतों का निवारण भी किया जाता है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा राज्य के सभी गरीब नागरिकों को समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। हम इस लेख में आपको बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से अपना पंजीकरण कर सकें।

Highlights Of Bihar Mukhyamantri Janta Darbar

📰 आर्टिकल का नाम बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार
🚀 आरम्भ की गई नीतीश कुमार जी के द्वारा
📅 वर्ष 2024
👥 लाभार्थी राज्य के लोग
📝 आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
🎯 उद्देश्य जनता की समस्याओ का समाधान
🕒 कार्यक्रम समय प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार
📑 श्रेणी बिहार सरकारी योजनाये
🔗 आधिकारिक वेबसाइट jkdmm.bih.nic.in

Bihar Mukhyamantri Janta Darbar Registration

✔️ जनता दरबार में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जनता दरबार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा http://www.jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/Default.aspx पोर्टल लॉन्च किया गया है, उस पोर्टल के माध्यम से आपको अपना पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद मंजूरी मिलने के बाद ही आप जनता दरबार में शामिल हो सकते हैं।

✔️ नागरिको द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री से कैसे शिकायत की जाती है ?

अनुमंडल, जिला एवं राज्य मुख्यालय में अवस्थित लोक शिकायत प्राप्ति काउंटर पर जाकर अथवा
ऑन लाईन- वेब पोर्टल http://lokshikayat.bihar.gov.in द्वारा अथवा
कॉल सेंटर के टॉल फ्री नं0- 18003456284 के माध्यम से अथवा
ई-मेल info-lokshikayat-bih@gov.in से अथवा
डाक द्वारा।

✔️ मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें पटना बिहार?

सबसे पहले आपको Janta Ke Darbar Me Mukhyamantri (JKDMM) App को ओपन कर लेना है |
इसके साथ ही सबसे पहले आपके सामने दो आप्शन आयेंगे :- शिकायत करने के लिए शिकायत करे पर क्लिक करे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment