Site icon Goverment Help

10 लाख रुपये का लोन कैसे पाएं? Bihar Mukhyamantri (CM) Udyami Yojana 2023

Bihar Mukhyamantri (CM) Udyami Yojana 2023 ( बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ) – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार रोजगार अनुपात में सुधार करने के लिए कई सारी योजनाएं आरंभ करती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 है। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तो यदि आप Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

udyami yojana

Bihar Mukhyamantri (CM) Udyami Yojana

CM Udyami Yojana Bihar – बिहार राज्य के सभी व्यक्ति जानते होंगे कि बिहार सरकार अपने राज्य के लोगों के लिए सभी प्रकार की योजनाओं की शुरुआत करते आ रही है। ताकि राज्य के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सके। इसी के तहत यहां सरकार ने लोन योजना का शुभारंभ भी किया है। तो दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना की जानकारी लेकर आए हैं। जिसका नाम सरकार ने “Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023” रखा है। यह मुख्यमंत्री रोजगार योजना 2023 राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है। किस महत्वकांक्षी के माध्यम से राज्य के नागरिक अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ₹1000000 तक की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जैसे कि लोग लोन योजना के नाम से भी जानते हैं बिहार सरकार ने 102 करोड़ का बजट रखा है ।

बिहार सरकार ने महिला व पुरुष युवाओं के लिए कई सरकारी योजनाए लाई हैं। इसी के तहत एससी-एसटी ओबीसी वर्ग के लिए मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना का सुभारंभ किया है। योजना की जानकारी ऑनलाइन दी गई है और इच्छुक युवा मुख्यमंत्री रोजगार उद्यमी योजना 2023 के तहत चल रही सेवाओं की लिस्ट व फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त करके उसमे अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 Highlights

🌟 योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
🚀 किस ने लांच की बिहार सरकार
🎯 लाभार्थी बिहार के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिक
📈 उद्देश्य उद्योग स्थापित करने के लिए बढ़ावा देना
💰 प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपए
🔗 आधिकारिक वेबसाइट Click Here
📅 साल 2023

bihar mukhyamantri udyami Yojana – रोजगार सृजन पर होगा ध्यान केंद्रित

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 – इस बार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिसके लिए मशीन आधारित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए ही इस योजना में लोन दिया जाएगा। इस योजना में मशीन लगाने के लिए अधिकतम 6 लाख रुपए दिए जाएंगे। दी जाने वाली राशि से मशीन खरीदना अनिवार्य रखा गया है। सीएम उद्यमी योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 15986 लोगों का चयन किया गया था। जिन्हें अभी विभिन्न चरणों का लोन दिया जा रहा है। अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यशाला में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने भी कहा कि बिहार के नागरिकों को हम रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाना चाहते हैं। बिहार को उपभोक्ता से उत्पादक राज्य में बदलने में सरकार गंभीरता से काम कर रही है।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत काउंसलिंग

Bihar Mukhyamantri (CM) Udyami Yojana 2023 – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित आवेदनों की काउंसलिंग की जा रही है। यह काउंसलिंग रेशम भवन में की जा रही है। 31 दिसंबर तक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत सभी चयनित आवेदनों की काउंसलिंग समाप्त होने की संभावना है। भागलपुर में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 76 है जिसमें से 45 की काउंसलिंग अभी तक हो चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के अंतर्गत 116 लोगों में से 70 लोगों की, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में 114 में से 67 व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 120 में 85 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग समाप्त हो चुकी है। काउंसलिंग में सभी कागजातों की जांच भी की जा रही है। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कम संख्या में काउंसलिंग के लिए नागरिकों को बुलाया जा रहा है।

Bihar Mukhyamantri (CM) Udyami Yojana 2023 – आवेदन के दौरान नहीं होगी करंट अकाउंट की जरूरत

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 1 दिसंबर से आवेदन लिए जाएंगे। 8000 लोगों को लोन देने के लक्ष्य में से 2000 उघमी वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग से संबंधित लोग सम्मिलित होंगे। इसके अलावा बियाडा क्षेत्र के लिए भी लोन देने का कोटा तय किया गया है। जिसका लक्ष्य 1000 रखा गया है। बियाडा क्षेत्र में चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और वस्त्र यूनिट लगाने वालों को लोन देने में प्राथमिकता दी जाएगी। बचे 5000 लोगों को ट्रेड के लिए लोन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 में अनुसूचित जाति, जनजाति, युवा, महिला की श्रेणियां पहले की तरह तैयार की जाएगी। हालांकि यह योजना सभी वर्ग के लिए है। सीएम उद्यमी योजना/CM Udyami Yojana Bihar के तहत आवेदन के दौरान आवेदक को करंट अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। लेकिन लोन स्वीकृति के बाद लाभार्थी का करंट अकाउंट खोलना अनिवार्य होगा।

बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 – महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का आरंभ किया गया है। CM Udyami Yojana Bihar के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ₹1000000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

  • यह 10 लाख रुपए की राशि में से महिलाओं को सिर्फ ₹500000 ही वापस करने होंगे शेष ₹500000 रुपए बिहार सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं को इस राशि पर किसी भी प्रकार के ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना 2023 के संचालन के लिए सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी एवं प्रदेश के अन्य नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 के माध्यम से प्रदेश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।
  • CM Women Udyami Yojana का लाभ उठाने के लिए महिला की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं महिला द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • केवल प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी एवं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए 65000 आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रतीक्षा सूची आने वाले 2 महीने में तैयार हो जाएगी। इस सूची में लगभग 65000 आवेदक होंगे। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत 200-200 की संख्या में लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसका तात्पर्य यह है कि बचे हुए आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। इस बात की जानकारी उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई है।

कुछ सूत्रों द्वारा यह सुझाव प्रदान किया गया था कि वह सभी नागरिक जो प्रतीक्षा सूची में है उनमें से ही आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए लाभार्थियों का चयन कर लिया जाए। लेकिन उद्योग विभाग द्वारा अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वह सभी लाभार्थी जिनका Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत चयन किया जाएगा उनको उद्योग विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिससे कि उनके उद्योग का विकास होगा।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के अंतर्गत समाप्त हुए आवेदन

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर थी। 17 सितंबर रात 12:00 बजे आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 17 जून से आरंभ हुई थी। 17 सितंबर की शाम 7:00 बजे तक 57 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बात की जानकारी उद्योग विभाग द्वारा प्रदान की गई है। विभाग द्वारा जल्द आवेदन की स्क्रूटनी की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। स्कूटनी होने के पश्चात चयन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। जिसमें से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे एवं 5 लाख रुपया ऋण के रूप में कम ब्याज पर प्रदान किए जाएंगे।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 – 200-200 करोड़ रुपए के बजट का किया गया आवंटन

CM Udyami Yojana Bihar का संचालन उद्योग विभाग के माध्यम से किया जाएगा। महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत 11625 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 12971 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सरकार द्वारा एससी एसटी के वर्ग के नागरिकों के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अलग से योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 16327 आवेदन प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत सभी 4 योजनाओं के लिए सरकार द्वारा 200-200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। जिसका तात्पर्य है कि यदि 10-10 लाख के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जाते हैं तो अधिकतम दो दो हजार नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। कुल 8-10 हजार नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri Udyami Yojana आरंभ की गई थी। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को ₹1000000 की आर्थिक सहायता उद्योग के लिए प्रदान की जाती है। अब इस योजना का लाभ प्रदेश के युवाओं को भी प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के वे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष होनी चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से प्रदेश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुई 10 लाख रुपए की राशि में से युवाओं को केवल ₹500000 रुपए वापस करने होंगे एवं ₹500000 का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। ₹500000 की राशि पर युवाओं को 1% ब्याज का भुगतान करना होगा। इस योजना का संचालन बिहार के उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 1% ब्याज पर ऋण

अपना रोजगार स्थापित करके लोग आत्मनिर्भर बनने के साथ आसपास के कई नागरिकों को भी कार्य देते हैं । जिससे उनका आर्थिक रूप से कल्याण होता है और उन्हें देखकर आसपास के अन्य लोग भी स्वरोजगार करने का प्रयास करते हैं । बिहार राज्य सरकार ने स्वरोजगार को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 को चलाया है । इस योजना के माध्यम से किसी भी वर्ग के युवा जो भी अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें उद्यम शुरू करने के लिए ₹1000000 तक का ऋण सरकार प्रदान करेगी । इस ऋण में आवेदक का अनुदान 50% होगा अर्थात आवेदक 5 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त करेगा और वही ₹500000 की राशि पर आवेदन करता 1% की दर से ब्याज देगा और इसे बहुत ही आसान किस्तों में ऋण की राशि को वापस करना होगा । इसके लिए 84 किस्ते रखी गई है जिससे लाभार्थी पर ज्यादा बोझ ना पड़े ।

महिलाओं को बिना ब्याज के प्रदान किया जाएगा ऋण

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत सभी महिला उद्यमियों को नया उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सरकार द्वारा कुल लागत का 50 फ़ीसदी या फिर अधिकतम 5 लाख रुपए का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा और बाकी 5 लाख रुपए बिना ब्याज के प्रदान किए जाएंगे। इस राशि को लाभार्थी को 84 किस्तों में वापस करना होगा। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए एक उद्यमी महिला को प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया उद्योग विभाग के मुख्य सचिव की अध्यक्षता मैं बनी 11 सदस्य कमेटी के माध्यम से की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिसके लिए पोर्टल लांच किया जाएगा। सरकार द्वारा चयन करने की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन के साथ सभी उद्यमियों को अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट और राशि से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी। इसके बाद प्रोजेक्ट एवं राशि का मूल्यांकन कमेटी द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रोत्साहन राशि

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि बिहार सरकार ने 19 अप्रैल को बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को आरम्भ करने की मंज़ूरी दे दी है | इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के रूप में Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। इन 10 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे तथा 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त लोन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

बिहार सरकार ने उद्योगों के अनुसार वित् वर्ष में राज्य के युवाओ को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये की अनुदान धनराशि 2 समान किश्तों में प्रदान करने का फैसला लिया है। जिसे लाभार्थी को 84 किस्तों में अदा करना होगा। इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने 200 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है। यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

CM Udyami Yojana Bihar में आवेदन करने वाले लाभार्थी ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए योजना में दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्ग (SC/ST/OBC) के नागरिकों को उनके खुद के रोजगार की स्थापना के लिए आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने और नागरिकों के विकास हेतु औधोगिकरण को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेगी।
  • Bihar Chief Minister Udyami Yojana के संचालन हेतु सरकार द्वारा इसमें 102 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है।
  • राज्य के जो भी युवा योजना की पात्रताओं को पूरा करते हैं, वह अब आसानी से योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर युवा अपने रोजगार की शुरुआत कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • सरकर द्वारा आवेदक युवाओं व महिलाओं को योजना के माध्यम से 10 लाख रूपये का ऋण अपने स्वरोजगार को शुरू करने के लिए दिया जाएगा।
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में मिलने वाले 10 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि का (50%) 5 लाख रूपये ब्याज मुक्त ऋण और बाकी 5 लाख रूपये का अनुदान दिया जाएगा।
  • युवाओं को दिया जाने वाला 1% ब्याज दर और महिलाओं को बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा।
  • आवेदक नागरिक लिए गए ऋण का भुगतान पूरे 84 किश्तों में कर सकेंगे।
  • राज्य में उद्योगों की स्थापना से बहुत से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में युवाओं के साथ-साथ घरेलू महिलाओं को भी अपने स्वरोगार की शुरुआत हेतु सरकार द्वारा प्रशिक्षण व आर्थिक सहयोग मिल सकेगा।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से रोजगार शुरू कर कमजोर वर्ग के नागरिकों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आ सकेगा।

Mukyamantri Udyami Yojana के प्रमुख बिंदु

  • केवल नए उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा लाभ: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ केवल नए उद्योगों को स्थापित करने वाले उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता: इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का चयन करने के बाद ₹25000 प्रति इकाई प्रदान किए जाएंगे।
  • अनुदान राशि: बिहार Mukyamantri Udyami Yojana के माध्यम से प्रदान की जाने वाली राशि पर 50% या फिर अधिकतम ₹500000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • ऋण अदा करने की अवधि: इस योजना के अंतर्गत परियोजना लागत का 50% या फिर अधिकतम ₹500000 ब्याज मुक्त ऋण जमा करना होगा। यह राशि लाभार्थी को 7 वर्षों में 84 समान किस्तों के माध्यम से जमा करनी होगी।

आवेदन करने के लिए पात्रता

Mukyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला तथा युवा उद्यमी आवेदन कर सकते है। इन सभी वर्गो के उद्यमियों के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए करंट अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी पैन पर किया जा सकता है।
  • आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • केवल प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी अथवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ही इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • आवेदक की शक्षित योग्यता 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला या युवा श्रेणी से होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों कके आधार पर ही आवेदक फॉर्म भर सकते है। यदि किसी आवेदक के पास ये जरूरी दस्तावेज नहीं है तो वे आवेदक फॉर्म नहीं भर सकेंगे। जानिए Mukhyamantri Udhyami Yojana के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर का नमूना
  • करेंट अकाउंट निर्गत की तिथि साक्ष्य के साथ

योजना के अंतर्गत जारी प्रोजेक्ट्स

बिहार मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बहुत से प्रोजेक्ट जारी किए हैं, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं।

  • बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
  • बेकरी उत्पादन (पावरोटी, बिस्कुट आदि)
  • मसाला उत्पादन
  • पापड़ एवं बड़ी उत्पादन
  • पशु आहार, मुरब्बा उत्पादन
  • जूट आधारित क्राफ्ट
  • लाह चूड़ी निर्माण
  • तेल मिल
  • दाल मिल
  • प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बॉटल्स
  • मार्बल्स कोटिंग एवं पॉलिशिंग
  • सीमेंट कंट्रीट पोल
  • डीजल इंजन एवं पंप रिपेयरिंग
  • एल्युमीनियम फर्नीचर का निर्माण
  • दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
  • कंप्यूटर असेम्बलिंग एवं नेटवर्किंग
  • घरेलू बिजली वायरिंग
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं स्क्रीनप्रिंटिंग

Mukhyamantri Udyami Yojana से जुड़े संस्थान

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़े हुए कुछ संस्थानों की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • चन्द्रगुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पटना
  • बिहार स्टेट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज
  • डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट पटना
  • एल.एन मिश्रा इंस्टिट्यूट पटना
  • बिहार स्टेट खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड
  • बिहार स्टार्टअप फण्ड ट्रस्ट

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब यहां आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद आपको गेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी, ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • दस्तावेजों के अपलोड हो जाने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप योजना में आवेदन कर सकते है।

CM Udyami Yojana Bihar – पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CM Udyami Yojana Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपको अब इस पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगइन कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई तमाम जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन पत्र में भरी जाने वाली जानकारियों की सूची

  • पंजीकरण- आवेदन कर्ता का नाम, माता/पिता/अभिभावक का नाम, वैवाहिक स्थिति, पति/पत्नी का नाम, आवेदन कर्ता का पता, थाना, राज्य, जिला, पिन कोड, आवेदक का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, लिंग, जाति, उच्चतम शैक्षिक योग्यता।
  • शैक्षणिक विवरण– वर्ग, बोर्ड/संस्था का नाम,बोर्ड/संस्था रोल नंबर, पास करने का साल, विषय।
  • प्रशिक्षण कोर्स– प्रशिक्षण संस्थान का नाम, वर्ग, ट्रेड, अवधि।
  • परिवार का विवरण– आवेदक का व्यवसाय, आवेदक का व्यवसाय से मासिक आय, आवेदक का व्यवसाय का विवरण, मुख्य पारिवारिक व्यवसाय, परिवार की कुल वार्षिक आय।
  • संस्था/इकाई का विवरण– आवेदक का संस्था/इकाई का प्रकार, संस्था/इकाई का नाम, संस्था इकाई का पंजीकृत पता, राज्य, जिला, पिन कोड।
  • प्रमोटर/डायरेक्टर/पार्टनर का विवरण– नाम, पदनाम, लिंग, श्रेणी, शेयर, आवेदन कर्ता का संस्था इकाई से संबंधित पदनाम।
  • प्रोजेक्ट का विवरण– प्रोजेक्ट की सूची, प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट के लिए प्राप्त हुआ कौशल प्रशिक्षण।
  • जमीन/शेड का विवरण– क्या जमीन/शेड का पहचान हो गया है?, जमीन/शेड का क्षेत्रफल, जमीन/शेड का प्रस्तावित स्थान का पता, जमीन/शेड का प्रकार, राज्य, जिला, पिन कोड।
  • परियोजना में निवेश की विवरणी– परियोजना की लागत, आंचल पूंजी, जमीन, भवन/शेड/दुकान, प्लांट और मशीनरी/उपकरण, अन्य अचल संपत्ति, कार्यशील पूंजी।
  • उद्योग लगाने के लिए राशि की व्यवस्था– स्वयं का खर्च, मित्रों एवं अन्य लोगों से लोन, स्कीम के तहत वित्तीय सहायता।
  • संस्था इकाई के बैंक का विवरण– बैंक का नाम, शाखा का नाम, खाता का प्रकार, आईएफएससी कोड, खाता संख्या।
  • बैंक/वित्तीय संस्थान ऋण की विवरण– क्या आपने किसी बैंक/वित्तीय संस्थान से ऋण लिया है?, बैंक/वित्तीय संस्थान का नाम, बैंक/वित्तीय संस्थान का पता, प्राप्त ऋण की राशि, वर्ष, बकाए रकम की राशि, किसी योजना के अंतर्गत राशि।
  • परियोजना प्रारंभ करने की प्रस्तावित समयवधि– प्रोजेक्ट की शुरुआत से संबंधित तिथि, सैंपल अथवा टेस्ट के लिए उत्पादन की संभावित तिथि, व्यवसायिक उत्पादन की संभावित तिथि।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदन पत्र में भरी जाने वाली जानकारियों की सूची

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।

  • पंजीकरण सामान्य जानकारी– आवेदन कर्ता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता/माता/अभिभावक का नाम, आवेदन कर्ता का पता, राज्य, जिला, पिन कोड, आवेदक का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, लिंग, जाति, उच्चतम शैक्षिक योग्यता।
  • शैक्षणिक विवरण– वर्ग, बोर्ड, संस्था का नाम, बोर्ड/संस्था रोल नंबर, पास करने का साल, विषय।
    प्रशिक्षण का विवरण
  • परिवार का विवरण– आवेदक का व्यवसाय, आवेदक का व्यवसाय से आय, आवेदक का व्यवसाय का विवरण, मुख्य पारिवारिक व्यवसाय, परिवार की कुल वार्षिक आय, क्या परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या नहीं?
  • संस्था का विवरण– क्या आपने प्रोपराइटरशिप फर्म/पार्टनरशिप फर्म/एलएलपी अथवा प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है?, संस्था का नाम, संस्था का प्रकार, संस्था का पंजीकृत पता, राज्य, जिला, पिन कोड।
  • प्रमोटर/डायरेक्टर/पार्टनर का विवरण– नाम, पदनाम, लिंग, सामाजिक श्रेणी, शेयर, आवेदन कर्ता का संस्था से संबंधित पदनाम।
  • प्रोजेक्ट का विवरण– प्रोजेक्ट का प्रकार, प्रोजेक्ट का नाम, क्या आप इस प्रोजेक्ट से संबंधित कोई कौशल प्रशिक्षण लिया है?
    जमीन/शेड का विवरण
  • पूंजी निवेश का विवरण– आंचल पूंजी, जमीन, भवन, संयंत्र और मशीनरी/उपकरण, स्वदेशी, आयाती, अन्य अचल संपत्ति, कार्यशील पूंजी।
  • वित्तीय संसाधन– प्रमोटर का योगदान, बैंक से ऋण, सरकारी अनुदान, असुरक्षित ऋण।
  • संस्था के बैंक का विवरण– खाता संख्या, खाता का प्रकार, बैंक का नाम, शाखा का नाम, आईएफएससी कोड।
  • प्रस्तावित समयावधि– प्रोजेक्ट शुरुआत की तिथि, सैंपल अथवा टेस्ट के लिए उत्पादन की तिथि, प्रोजेक्ट के उद्घाटन की तिथि, आवेदन कर्ता का नाम, स्थान, तिथि।

उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यह पुस्तिका पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप उपयोगकर्ता पुस्तिका को डाउनलोड कर पाएंगे।

CM Udyami Yojana Bihar संकल्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उद्योग विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको संकल्प के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज में निम्नलिखित ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
  1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग
  2. महिला संकल्प
  3.  युवा संकल्प
  • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार ऑप्शन के सामने दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप संकल्प डाउनलोड कर पाएंगे।

संबंधित संस्था की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उद्योग विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको संबद्ध संस्थान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप संबद्ध संस्थान की सूची देख सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना नोडल पदाधिकारी की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उद्योग विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको नोडल पदाधिकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप नोडल पदाधिकारी की सूची देख सकते हैं।

परियोजना का सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उद्योग विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको परियोजना की सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप परियोजना की सूची देख सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना मॉडल डीपीआर कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको उद्योग विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मॉडल डीपीआर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको मॉडल डीपीआर से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

संपर्क विवरण

हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  • Hilpline Number: – 18003456214
  • Email Id: – dir– td.ind– bih@nuc.in

सारांश (Summary)

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़ी सभी जानकारी हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इसके लिए यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है या इससे संबंधित आपको कोई प्रश्न पूछना है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

fAQ Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023

✅ बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक दिए जाते है। योजना का आवेदन एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग के नागरिक आवेदन कर सकते है।

✅ Bihar Mukhyamantri Udhyami Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है योजना से जुडी समस्त जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

✅ बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?

आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। ये जरूरी दस्तावेज – आधार कार, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट,12वीं की मार्कशीट या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र,आदि।

✅ बिहार मख्यमंत्री उद्यमी योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 18003356214 है। इस नंबर पर सम्पर्क करके आप योजना के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

✅ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन कौन कर सकते है ?

बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के गरीब उम्मीदवार बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन कर सकते है।

Exit mobile version