Bihar Krishi Vaniki Yojana : क्या आप भी बिहार के रहने वाले एक वनप्रेमी युवा या नागरिक हैं जो सभी प्रकार के स्वादिष्ट फलों के पौधों का वन लगाना चाहते हैं? यदि हां, तो हम आपके लिए उच्च गुणवत्ता और अत्यधिक पैदावार वाले पौधे मात्र ₹10 में प्राप्त करने का सुनहरा मौका लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बिहार कृषि वानिकी योजना, Bihar Krishi Vaniki Yojana benefits, Eligibility?, Documents? और Bihar Krishi Vaniki Yojana online Apply ? के बारे में बताएंगे। इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |
साथ ही साथ आपको बताना चाहेंगे कि, बिहार कृषि वानिकी योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी किसान भाई-बहनों और वनप्रेमियों को 30 जून, 2023 की शाम 5 बजे तक ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा।
Bihar Krishi Vaniki Yojana?
इस आर्टिकल में हम, आप सभी बिहार राज्य के वनप्रेमियों और किसानों का हार्दिक स्वागत करते हैं और आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित की जा रही बिहार कृषि वानिकी योजना के बारे में बताना चाहते हैं। इसके लिए आपको अंत तक हमारे साथ बने रहना होगा।
यहां पर हम, आपको बता दें कि Bihar Krishi Vaniki Yojana हेतु आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा। हम आपको पूरी परत दर परत आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सुविधापूर्वक इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar Krishi Vaniki Yojana highlight
🔍 योजना का नाम | 🌱 कृषि वानिकी योजना | Bihar Krishi Vaniki Yojana |
🌍 राज्य | 🇮🇳 बिहार |
🎯 उद्देश्य | 🌳 वृक्षारोपण करवाने के लिए प्रेरित करना |
💡 लाभ | 🌿 वृक्षारोपण के लिए सरकारी सब्सिडी |
🌾 लाभार्थी | 👨🌾 बिहार के किसान भाई |
📞 हेल्पलाइन नंबर | 📞 0612-2226911/9473045992 |
🌐 आधिकारिक वेबसाइट | 🌐 https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html |
Krishi Vaniki Yojana benefits and advantages
अब हम, यहां पर आपको प्राप्त होने वाले Krishi Vaniki Yojana benefits and advantages के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar Krishi Vaniki Yojana का लाभ बिहार राज्य के किसानों व वन प्रेमियो को प्रदान किया जायेगा,
- आपको बता दे कि, बिहार कृषि वाणिकी योजना के तहत आप सभी वन प्रेमियो को मात्र ₹ 10 रुपय प्रति पौध की सुरक्षित राशि की दर पर उत्यधिक पैदावर देेने वाले पौेधे प्रदान किये जायेगा,
- इस वृक्षारोपण के लिए सरकारी सब्सिडी प्राप्त करके ना केवल इससे कमाई कर पायेगे बल्कि बिहार राज्य को वन सम्पदा की प्राप्ति होगी और
- अन्त मे, आपको 3 सालों के बाद 50% से अधिक पौधो की उत्तर – जीविता होने पर ₹60 रुपय प्रति पौधा प्रदान किया जायेगा ताकि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकें आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों एंव फायदों के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इस योजना मे अप्लाई करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Krishi Vaniki Yojana Eligibility?
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को निचे बताये गये Krishi Vaniki Yojana Eligibility? का पालन करना होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे :-
- बिहार में रहने वाले किसान भाई योजना के लिए पात्र हैं।
- योजना के लिए ऐसे किसान भाई पात्र होंगे जिनके पास खुद की जमीन या फिर जिन्होंने 3 साल के लिए जमीन को भाड़े पर लिया है।
- योजना के अंतर्गत किसान भाई के बैंक अकाउंट में पूंजी के तौर पर ₹20000 उपलब्ध होने चाहिए।
- योजना के तहत लगाए गए पौधे की सिंचाई करने के लिए किसान भाई को ही व्यवस्था करनी होगी।
Krishi Vaniki Yojana Documents?
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप के पास निम्नलिखित Krishi Vaniki Yojana Documents? होना जरुरी है :-
- जमीन की खतौनी
- रेंट एग्रीमेंट की फोटो कॉपी
- अपडेटेड लगाने की रसीद
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक की जानकारी
- बैंक स्टेटमेंट
Krishi Vaniki Yojana online Apply ?
बिहार राज्य के आप सभी किसान भाई – बहन व वृक्ष प्रेमी जो कि, इस Krishi Vaniki Yojana online करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- Bihar Krishi Vaniki Yojana मे अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के वन प्रमंडल या वन प्रक्षेत्र कार्यलाय मे जाना होगा,
- यहां पर आने के बाद आपको Bihar Krishi Vaniki Yojana – Application Form प्राप्त होगा
- अब आपको इस आवेदन प्रपत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
- अन्त मे, आपको अपने सभी दस्तावेजो को आवेदन फॉर्म ₹ 10 रुपय प्रति पौधा की दर से सुरक्षित राशि को वन प्रमंडल या
- वन प्रक्षेत्र कार्यालय मे 30 जून, 2023 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चऱणो को पूरा करने के बाद आप सभी आवेदक इस भर्ती मे बिना किसी समस्या के अप्लाई कर सकते है और इसमे अपना करियर बना सकते है।
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar Krishi Vaniki Yojana? पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
FAQ Bihar Krishi Vaniki Yojana
सामुदायिक वानिकी का एक मुख्य उद्देश्य यह होता है कि ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को वनीकरण से जोड़ना क्योंकि इसके अंतर्गत गाँव के चारागाह, मंदिर भूमि, सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण किया जाता है। फार्म वानिकी के अंतर्गत किसान अपने खेतों में व्यापारिक महत्त्व वाले पेड़ों को लगाते हैं।
कृषि वानिकी के लाभ कृषि वानिकी में भूमि का सुनियोजित एवं वैज्ञानिक उपयोग किया जाता है । … दैनिक जीवन में उपयोग के लिए काष्ठ -लकड़ी, पशुओं के लिए चारा ,जलावन आदि की प्राप्ति कृषि वानिकी से होती है तथा साथ ही प्राकृतिक वनों से इसका दोहन कम होता है। कृषि वानिकी भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है।