Site icon Goverment Help

Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार में निकली बम्पर भर्ती जानें पूर्ण जानकारी

Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट में नौकरी करने वाले इच्छुक के लिए खुशखबरी, बिहार सिविल कोर्ट ने कुल पदों की संख्या 7692 पदों परअधिसुचना  निकली है जिसमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर-सह-गवाही लेखक, चपरासी एवं अन्य पदों पर भर्ती निकली है आईये जानते है आवेदन की प्रक्रिया।Bihar civil vacancy 2022

विस्तार 

Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार के युवाओ के लिए बढ़िया मौका बिहार सिविल कोर्ट ने 7692 पदों पर vacancy निकाली समूह ‘ग’ लिए न्यायधीश पटना की ओर से जिला न्यायालयों में अधीनस्थ न्यायालयों के लिए वर्ग-lll/समूह ‘ग’ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुचना जारी हुई है। बिहार सिविल कोर्ट पदोन्नति के लिए (बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारी (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण एवं अन्य सेवा शर्ते) 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna से बिहार सिविल कोर्ट 2022 भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की तिथि 20/09/2022 से शुरू।

बिहार सिविल कोर्ट आवेदन Bihar civil court recruitment 2022 करने की महत्वपूर्ण दिनांक – 

1. आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक – 20 सितम्बर 2022 से।
2. आवेदन करने की अंतिम दिनांक – 20 अक्टूबर 2022 तक।
3. बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा होने की दिनांक – बाद में जारी किया जायेगा।

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन

Bihar civil court recruitment 2022

करने के लिए फीस ( शुल्क ) –

श्रेणी (Category) आवेदन शुल्क जनरल
(General)/ ओबीसी(OBC)/ बीसी(BC)- 500 /- रूपए
  एससी (SC) / एसटी (ST) / पीडब्ल्यूडी (PWD)- 250 /- रूपएआवेदन शुल्क पेमेंट का माध्यम  ऑनलाइन

इसे भी पढ़े- पीएम जन आरोग्य योजना 

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती

Bihar civil court recruitment 2022

परीक्षा की जानकारी  –

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन

Bihar civil court recruitment 2022

करने के लिए आयु एवं योग्यत – 

2022 बिहार सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना के लिए महत्वपूर्ण तारीख 1 जनवरी 2022 की जाएगी। बिछड़ा वर्ग एवं आरक्षित वर्ग  वाले आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छुट दी जाएगी।

Bihar Civil Court Vacancy 2022  पदों के नाम एवं पदों की संख्या –

पदों के नाम (Name of the Post) पदों की रिक्त  संख्या (Tentative Vacancy) योग्यता (Qualification
clerk) क्लर्क 3325 (Graduate) स्नातक
(Stenographer) स्टेनोग्राफर 1562 (Graduate+Steno+Typing) ग्रेजुएट + स्टेनो + टाइपिंग
(Court Reader- cum- Deposition Writer) कोर्ट रीडर – सह -गवाही लेखक 1132  (Graduate) स्नातक
(Peon/Orderly) चपरासी/ अर्दली 1673 (10th Pass ) 10वीं पास

Bihar Civil Court Vacancy 2022 में चयन कैसे होगा –

बिहार सिविल कोर्ट में उम्मीदवार की चयन होने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  1. ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा ( Offline Optional Choice Exam) में कुल संख्या 90 अंक के होंगे। 
  2. आवेदक का साक्षात्कार 10 अंक का होगा। 
  3. आवेदक का दस्तावेज सत्यापन होगा। (Document) Verify
  4. चिकित्सक परिक्षण।  Medical Test

 विषय सूचि एवं अंक –

SUBJECT  (विषय) MARKS (अंक) QUESTIONS (प्रश्न) 
General English (सामान्य अंग्रेजी) – 20 20
(Numerical Aptitude) संख्यात्मक योग्यता – 25 25
(General Knowledge)  सामान्य ज्ञान – 25 25
(Hindi) हिंदी – 20 20
(Total) कुल – 90 90
बिहार सिविल कोर्ट भर्ती की ऑफिसियल नोटिस-

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती आवेदन कैसे करे step by step प्रक्रिया-
  1. सबसे पहले आवेदन करने के लिए अवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है – patana.nic.in
  2. अब आप होम पेज पर आ जायेंगे फिर आपको कार्नर पे 3 लाइन पर क्लिक करना है ।
  3. क्लिक करने के बाद Recruitment वाले आप्शन पर क्लिक कर के फॉर्म भर दें।
  4. उसके बाद आवश्यक दस्तावेज (Document) अपलोड कर दीजिये। 
  5. उसके बाद आपको ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट (भुगतान) कर दीजिये। 
  6. आवेदन होने के बाद आवेदन का प्रिंट copy अपने आप भविष्य के लिए जरुर रख

Exit mobile version