Home > योजना > Ayushman Card Online: 5 लाख का मुफ्त इलाज, जल्दी आवेदन करें

Ayushman Card Online: 5 लाख का मुफ्त इलाज, जल्दी आवेदन करें

0
(0)

Ayushman Card OnlineAyushman Card Online Apply: आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से नागरिक हैं जो अपनी इनकम से केवल अपने परिवार के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा पाते हैं। ऐसे में अगर परिवार में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो इतने पैसे नहीं होते की अच्छा इलाज करवा सकें।

देश के गरीब लोगों के लिए यह एक काफी बड़ी समस्या है और इसीलिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना को शुरू किया है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से बीमार लोगों को एक कार्ड दिया जाता है जिसका उपयोग देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में किया जा सकता है। इस प्रकार से रोगी को सभी चिकित्सा सुविधा मुफ्त में मिल जाती हैं।

तो अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आयुष्मान कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करके आप आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परंतु अगर आपको इसका पूरा तरीका सही से समझना है तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Ayushman Card Online Apply

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अपना आवेदन दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और इसके 15 दिनों के अंदर आपको आयुष्मान कार्ड दे दिया जाता है। यह आयुष्मान कार्ड पूरे देश में मान्य होता है और इस प्रकार से आप किसी भी बीमारी का इलाज आसानी के साथ अच्छे अस्पताल में करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको इसके मुख्य पोर्टल पर जाकर अपना सारा विवरण ऑनलाइन माध्यम में सबमिट करना होगा। इसके बाद फिर आपकी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा और आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। इस प्रकार से आयुष्मान कार्ड मिलने के पश्चात आप इसका इस्तेमाल अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार चिकित्सा क्षेत्र में कर सकते हैं।

Ayushman Card Online के कुछ फायदे

आयुष्मान कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के एक नहीं अनेकों फायदे हैं क्योंकि इसके माध्यम से आप आयुष्मान कार्ड प्राप्त करके फ्री में इलाज करवा सकते हैं। इसलिए ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है वे अपने घर के 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों का इलाज भी अच्छे अस्पताल में करवा सकते हैं।

इसलिए अब गरीबों की वजह से किसी भी व्यक्ति को उत्कृष्ट मेडिकल सुविधा से वंचित नहीं होना पड़ेगा। साथ में आपको यह भी बता दें कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो ऐसे में आप 5 लाख रुपए तक की मुफ्त मेडिकल सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा आपको अस्पताल में खाने पीने और अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलता है।

Ayushman Card Online Eligibility

आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित योग्यता मानदंड हैं:

  • अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें, आपके लिए मुख्य पात्रता है कि आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको किसी भी श्रेणी के राशन कार्ड का धारक होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन ऐसे कार्ड के धारकों को इस योजना के तहत विशेष सुविधा मिलेगी।
  • यदि आपके परिवार की वार्षिक आय ₹200,000 से अधिक है, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • यह योजना 10 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए है, और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है।

इसके अलावा, प्रत्येक राज्य सरकार अपनी आवश्यकताओं और स्थानीय मानदंडों के अनुसार इस योजना में कुछ अतिरिक्त योग्यताएँ या मापदंड जोड़ सकती है।

यदि आपका नाम SECC डेटा में शामिल है, तो आप आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हो सकते हैं। इस योजना के तहत पात्र होने के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र या आयुष्मान मित्र से संपर्क कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।

पात्रता की पुष्टि और अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Ayushman Bharat Scheme Benefit

आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, PM-JAY) के तहत मिलने वाले आयुष्मान कार्ड के अनेक लाभ हैं। इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं:

  • आयुष्मान कार्ड के जरिए सभी पात्र व्यक्तियों को अस्पताल की विभिन्न सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं।
  • जो लोग कई सालों से शारीरिक रूप से बीमार थे और अच्छा इलाज नहीं करवा पा रहे थे, उनके लिए आयुष्मान कार्ड एक वरदान साबित हुआ है।
  • इस कार्ड के जरिए लोगों को 5 लाख रुपये तक की अस्पताल सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं।
  • अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मरीज और उनके साथ रहने वाले सदस्य की सभी प्रकार की सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है।
  • इसके अलावा सरकार ने उत्तम इलाज की देखभाल के लिए कई प्रकार के भत्ते भी निर्धारित किए हैं।

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खर्च के कारण होने वाली आर्थिक तंगी से बचा जा सके।

Ayushman Card Online Document

अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार आईड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर, आदि।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना के लाभों का लाभ उठा सकते हैं।

Ayushman Card Online अप्लाई कैसे करें

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं: यदि आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके अप्लाई कर सकते है –

  • Ayushman Card Online apply के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट में दिए गए “बेनिफिशियरी लॉगिन” के टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा, इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड से लिंक हो और ओटीपी वेरीफाई करें।
  • इसके बाद E-KYC का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस पर क्लिक करें और ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इतना करने के बाद अगला पेज खुल कर आएगा, इसमें उस सदस्य को सेलेक्ट करें जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है।
  • यहां पर आपको फिर से ई- केवाईसी का आइकन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और लाइव फोटो के लिए कंप्यूटर फोटो के आइकन पर क्लिक करके सेल्फी अपलोड कर दें।
  • फिर आपको एडिशनल ऑप्शन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज कर ले।
  • अंत में फिर दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • सब कुछ सही पाए जाने पर 24 घंटे के अंदर आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा। जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Ayushman Card Online Apply) कर सकते हैं। उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज की यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी।

FAQ’s Ayushman Card Online Apply

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 5 lakh?

कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं। चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है, यानि हर साल लाभार्थी 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड पर कौन कौन से इलाज फ्री है?

योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।

आयुष्मान 5 लाख प्रति वर्ष क्या है?

आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रूपये का सलाना ईलाज योजना के अन्तर्गत सम्बध्द निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment