Home > योजना > Apna Khata Rajasthan e Dharti – अपना खाता राजस्थान 2024

Apna Khata Rajasthan e Dharti – अपना खाता राजस्थान 2024

0
(0)

TABLE OF CONTENTS

Apna Khata Rajasthan e Dharti

Apna khata e dharti Rajasthan: Apna Khata Rajasthan अपना खाता राजस्थान एक भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली है जो राजस्थान के नागरिकों को उनके भूमि रिकॉर्ड और संबंधित जानकारी का आसान और सुविधाजनक देखभाल करने का उद्देश्य रखती है। इस प्रणाली को राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा लागू किया गया है और इसका उद्देश्य राज्य में भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन की पारदर्शिता और कुशलता को सुधारना है।

भूलेख राजस्थान के ऑनलाइन देखने और सत्यापित करने के लिए, नागरिक अपने खाता प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं। इस तरीके से, वे भूमि अभिलेखों की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं और भू-राजस्व का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। नागरिक इस प्रणाली का उपयोग करके संपत्ति के लेन-देन को पंजीकृत कर सकते हैं और भूमि से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सेवाओं में उत्परिवर्तन (स्वामित्व का हस्तांतरण), विभाजन और भूमि उपयोग के रूपांतरण शामिल होते हैं।

अपना खाता प्रणाली का उपयोग करने के लिए, नागरिक आधिकारिक वेबसाइट (https://apnakhata.Rajasthan.Gov.In/) पर जा सकते हैं या अपना खाता मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जो Google Play Store और Apple ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। प्रणाली का उपयोग करने के लिए, नागरिकों को एक खाता बनाने और अपने भूमि रिकॉर्ड विवरण प्रदान करने की आवश्यकता होगी, जैसे कि राजस्व जिला, तहसील, गांव और भूखंड संख्या।

अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और राजस्थान में आप की जमीन हैं तो आप अपने जमीन के विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं । राजस्थान सरकार के द्वारा “Apna Khata E Dharti Rajasthan” नाम से एक नई वेबसाइट शुरू की गई है इसे राजस्थान में e-Bhumi Portal के नाम से भी जाना जाता है । Apna Khata E Dharti Rajasthan Portal की सहायता से आप ऑनलाइन खसरा नक्शा, खतौनी ,जमाबंदी नकल और गिरदावरी रिपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज बड़े ही आसानी से घर बैठे देख और प्राप्त कर सकते हैं ।

राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (dolr) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं – भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (clr) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (sra & Ulr) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया । डी.आई.एल.आर.एम.पी. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।

Apna Khata E Dharti Rajasthan Apnakhata, Land Records

Apna Khata Rajasthan,e Dharti Rajasthan @apnakhata.In

Apna Khata Rajasthan Portal की शुरूआत ही राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है । ऑनलाइन सुविधा से हमारा तात्पर्य राजस्थान Bhoomi Bhulekh Rajasthanकी जानकारी और इसके दस्तावेज को देखने और प्राप्त करने से है । Apna Khata E Dharti Rajasthan वेबसाइट की सहायता से लोग राजस्थान अपना खाता नंबर दर्ज कर Bhoomi Bhulekh Rajasthan की जानकारी तथा सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं ।

हम आपको राजस्थान अपना खाता वेबसाइट और इसकी सभी सेवाओं की जानकारी पूरे विस्तार में देने वाले हैं , अतः इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti Highlights 

🔥 योजना का नाम 🔥 Apna Khata E Dharti Rajasthan
🔥 विभाग का नाम 🔥 राजस्व मंडल राजस्थान
🔥 लांच किया गया 🔥 राजस्थान सरकार के द्वारा
🔥 लाभार्थी 🔥 राजस्थान के सभी नागरिक जो Bhoomi Bhulekh Rajasthanधारक हैं
🔥 राज्य 🔥 राजस्थान
🔥 आधिकारिक वेबसाइट 🔥 http://apnakhata.raj.nic.in/
🔥 राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप 🔥 राजस्थान भू नक्शा खसरा
🔥 फसल गिरदावरी रिपोर्ट 🔥 फसल गिरदावरी रिपोर्ट
🔥 Apna Khata E Dharti Rajasthan 🔥 Apna Khata E Dharti Rajasthan

Apna Khata Rajasthan e Dharti के लाभ , Benefits of Apna Khata E Dharti Rajasthan

  • Apna Khata E Dharti Rajasthan Portal की सहायता से राजस्थान Bhoomi Bhulekh Rajasthanके रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखा जा सकता है ।
  • Rajasthan Apna Khata @apnakhata.In की सहायता से Apna Khata Number डालकर Bhoomi Bhulekh Rajasthanका सारा विवरण ( जमाबंदी नकल, खसरा ,नक्शा, खतौनी गिरदावरी रिपोर्ट इत्यादि ) की जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है ।
  • राजस्थान के नागरिकों को bhoomi Bhulekh Rajasthanसंबंधी जानकारी या दस्तावेज देखने के लिए अधिकारियों के कार्यालय भटकने की जरूरत नहीं है ।
  • Apna Khata E Dharti Rajasthan Portal की सहायता से राजस्थान के नागरिक घर बैठे Bhoomi Bhulekh Rajasthanकी सभी जानकारी देख सकते हैं ।
  • समय की बचत और पैसे की बचत दोनों इस पोर्टल के माध्यम से मिलते हैं ।
  • राजस्थान के किसी भी जिले के लोग apna Khata E Dharti Rajasthan सेवा का लाभ कहीं से भी ले सकते हैं ।
  • राजस्थान में अगर आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको जमाबंदी की जरूरत होती हैं और Apna Khata E Dharti Portal की सहायता से आप जमाबंदी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • apna Khata E Dharti Rajasthan की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके इस्तेमाल को कर आप किसी प्रकार की ठगी से बच पाएंगे। अगर आप राजस्थान में किसी भी जमीन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उस जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकते हैं जिससे आपको जमीन के मालिक का सही पता चल पाएगा और आप किसी प्रकार की ठगी से बच पाएंगे ।
  • Aadhaar Card Download

  • Up Agriculture

  • Kanya Vivah Anudan Yojana

  • Pm Kisan Samman Nidhi Correction Online Start

Apna Khata Rajasthan e Dharti

Jamabandi Nakal Apna Khata Rajasthan कैसे देखें?

अगर आप Rajasthan Bhoomi Bhulekh Rajasthan Jankari देखना चाहते हैं या Jamabandi Nakal निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी ।

  • सबसे पहले आपको Apnakhata E Dharti Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट Apnakhata.Raj.Nic.In पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप apnakhata.Raj.Nic.In पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है , जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Apna khata Rajasthan Website

  • अब सबसे पहले आपको यहां अपने जिले का चयन करना होगा जिला का चयन करते ही आपके सामने तहसील चुनने को आएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

apna khata jila report

  • जिला और तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Apna khata raj nic portal

  • अब यहां पर आपको ग्राम की सूची दिखाई देगी आप जिस ग्राम के Jamabandi Nakal देखना चाहते हैं उसका चयन करेंगे चयन करने के लिए ग्राम के नाम पर क्लिक करना होगा ।

नोट :- अगर आपको ग्राम का नाम चुनने में समस्या आती है तो आप ग्राम के नाम के पहले अक्षर का चयन कर अपने ग्राम को आसानी से ढूंढ पाएंगे ।

  • जैसे ही आप अपने ग्राम का चयन करेंगे आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।

e dharti portal rajasthan

  • अभी यहां Jamabandi Nakal की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित में से कोई जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. खाता से
  2. खसरा से
  3. नाम से
  4. यूएसएन से
  5. जीआरएल से
  • ऊपर बताई गई किसी भी जानकारी को दर्ज कर आप अपनी jamabandi Nakal का विवरण आसानी से Apnakhata E Dharti Rajasthan Portal की सहायता से प्राप्त कर पाएंगे ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti

जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे देखें ?

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप जमाबंदी नकल राजस्थान को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं चलिए हम मानते हैं कि आप केवल नाम से जमाबंदी नकल निकालना चाहते हैं।

तो सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया में आपको को अपनाना है “अपना नाम” दर्ज करेंगे फिर आपको यहां पर अपने “पिता का नाम” दर्ज करना होगा उसके बाद आपको अपना “शहर” और “पिन कोड” की जानकारी दर्ज करनी होगी । सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने Bhoomi Bhulekh Rajasthan Jankari को आसानी से देख पाओगे ।

नोट :- जब आपके सामने Bhoomi Bhulekh Rajasthanका विवरण निकल कर आ जाएगा तो आप इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड और प्रिंट भी कर पाओगे , इस प्रकार से आप ऑनलाइन Apna Khata E Dharti Rajasthan Portal की सहायता से jamabandi Nakal का विवरण प्राप्त कर सकते हैं ।

नोट :- यहां नीचे हम आपको जमाबंदी खसरा खतौनी प्रतिलिपि दिखा रहे हैं जैसा ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आपको देखने को मिलेगा ।

rajasthan jamabandi nakal

राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनानी होगी ।

  • राजस्थान भू खसरा मैप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान Bhoomi Bhulekh Rajasthanकी आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.Raj.Nic.In/bhunaksha पर जाना होगा।
  • जैसे कि आप bhunaksha.Raj.Nic.In/bhunaksha पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है जैसा नीचे दिखाया गया है ।

rajasthan bhu khata jankari , e dharti rajasthan

  • राजस्थान भू नक्शा, bhoomi Bhulekh Rajasthanजानकारी देखने के लिए आपको प्रयुक्त जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. District
  2. Tahsil
  3. Ri
  4. Halkas
  5. Villages
  6. Sheet
  • समस्त जानकारी चुनने के बाद आपके सामने प्लॉट एरिया का मैप पीडीएफ के रूप में आ जाएगी जहां आप पीडीएफ को डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।

ऑनलाइन राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें ?

अगर आप किसान हैं और फसल गिरदावरी के रिपोर्ट को देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन इसकी भी व्यवस्था की गई हैं आप अपने फसल गिरदावरी रिपोर्ट को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

  • सबसे पहले राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट Https://khasra.Rbaas.In/# पर जाएं।
  • जैसे ही आप राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट Https://khasra.Rbaas.In/# पर जाते हैं इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है जैसा हमने नीचे दिखाया है ।

rajasthan Girdavari Report

  • Home Page पर आपको निम्नलिखित जानकारी गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए दर्ज करनी होगी ।
  1. जिले का चयन करें
  2. तहसील चुने
  3. गांव का चयन करें
  4. फसल और संबत चुने
  • ऊपर लिखित जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आगे बढे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप आगे बढे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी आ जाएगी जिसे आप देख और डाउनलोड कर पाएंगे ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti नामांतरण आवेदन कैसे करें ?

अगर आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत Bhoomi Bhulekh Rajasthanका स्थानांतरण या नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी भी प्रक्रिया राजस्थान सरकार के द्वारा दी गई है ।

Apnakhata E Dharti Rajasthan नामांतरण आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनानी होगी ।

  • सबसे पहले आपको Apnakhata E Dharti Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी।
  • वेबसाइट पर जाते ही Home Page पर सबसे ऊपर आपको नामांतरण के लिए आवेदन करें का लिंक देखने को मिलेगा । , जैसा यहां दिखाया गया है ।

apna khata bhoomi transfer

  • जैसे ही आप नामांतरण के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।

bhoomi nimantaran application form

  • इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट करने के पश्चात आपका नामांतरण के लिए आवेदन हो जाएगा ।
  1. आवेदक का नाम भरे
  2. आवेदक के पिता का नाम भरें
  3. आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  4. आवेदक की ईमेल आईडी की जानकारी दर्ज करें
  5. आवेदक का पूरा पता भरें
  6. आवेदक के जिले का चयन करें जिस गांव में स्थानांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं
  7. उस गांव का चयन करें
  8. तहसील का चयन करें
  9. अब नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें
  • समस्त जानकारी सही-सही भरने के बाद आगे चलें के ऊपर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद अगर आपके पास खाता संख्या की जानकारी मौजूद है तो हां पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो ना पर क्लिक करें और आगे बढ़े ।

नोट :- Apnakhata E Dharti Rajasthan स्थानांतरण के आवेदन के लिए आपके पास खसरा संख्या या खाता संख्या दोनों में से किसी एक की जानकारी उपलब्ध होनी आवश्यक है ।

  • चयन करने के बाद आगे बढ़ने के लिए आपको खसरा संख्या दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा ।

bhoomi nimantaran application form

  • अब यहां आपको Apna Khata Number चुनना होगा आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना खाता संख्या दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा ।
  • जैसे ही आप अपना खाता संख्या चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे आपके सामने आपके Bhoomi Bhulekh Rajasthanकी संपूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी और आप अपने आवेदन को अंतिम रूप दे पाएंगे ।
  • आवेदन को अंतिम रूप देने के लिए अपनी सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें और आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर दें |

Apna Khata Rajasthan e Dharti राजस्व अधिकारी लॉगइन प्रोसेस ?

ई धरती राजस्थान पोर्टल पर अगर आपका राजस्व अधिकारी लॉगिन क्रेडेंशियल मौजूद है तो आप अपना अपना खाता राजस्थान राजस्व अधिकारी लॉगिन आसानी से कर सकते हैं , ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया ध्यान पूर्वक अपनानी होगी ।

Apna Khata Rajasthan E Dharti Portal Rajasv Adhikari Login Process

  • सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • होम पेज पर सबसे ऊपर राइट साइड कॉर्नर में आपको राजस्व अधिकारी लॉगइन का लिंक देखने को मिलेगा , राजस्व अधिकारी लॉगइन पर क्लिक करें ।
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

  • यहां पर आप अपना यूजर नेम पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और लॉगइन के बटन पर क्लिक करें ।
  • लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही आपका राजस्व अधिकारी लॉगिन अपना खाता राजस्थान पोर्टल के लिए हो जाएगा ।

Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download

  • Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर अपने फोन में ओपन करना होगा ।
  • अब आपके सामने सर्च बॉक्स खोल कर आ जाएगा जहां आपको अपना खाता राजस्थान लिखकर सर्च करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने ऐप की लिस्ट खोल कर आ जाएगी , यहां पर आप Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करोगे ।
  • अब आपके फोन में apna Khata – Rajasthan Mobile App Download and Install हो जाएगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकोगे ।

राजस्थान सरकार राजस्व मंडल नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपना कर आप अपना खाता राजस्थान नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti नामांतरण के लिए आवेदन करें

  • सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान राजस्थान सरकार राजस्व मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।।
  • होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए आवेदन करें का देखने को मिलेगा , नामांतरण के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं

अपना खाता राजस्थान नामांतरण

  • यहां पर आप अपनी जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का पता, जिला, नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं इत्यादि का चयन करेंगे और अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट करेंगे ।
  • सारी जानकारी दर्ज होने के बाद आपका आवेदन राजस्थान अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आसानी से हो जाएगा ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti नामांतरण की स्थिति कैसे देखें ?

यदि आपने अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन किया था तो आप यहीं से नामांतरण की स्थिति भी चेक कर सकते हैं , नामांतरण की स्थिति जानने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Apnakhata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • होम पेज पर सबसे ऊपर नामांतरण की स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करें ।
  • नामांतरण की स्थिति के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपके सामने नामांतरण की जानकारी खुलकर आ जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

अपना खाता राजस्थान नामांतरण की स्थिति

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 10/08/2021 तक

क्र.स. (sno) जिला का नाम (district Name) कुल नामांतरण (total Mutation) नामांतरण निर्णीत (mutation Sanctioned) निर्णित औसत दिन (mean) निर्णीत मध्य दिन (median)
🔥 1 अजमेर 99701 93562 22 16
🔥 2 अलवर 118514 112363 20 12
🔥 3 उदयपुर 60224 55572 34 1
🔥 4 करौली 26074 24541 24 21
🔥 5 कोटा 42261 38579 27 22
🔥 6 गंगानगर 93905 88818 16 10
🔥 7 चूरू 130219 125886 19 14
🔥 8 चित्तौड़गढ़ 44223 40760 21 18
🔥 9 जयपुर 139899 131449 23 13
🔥 10 जैसलमेर 17050 15871 24 20
🔥 11 जालोर 58756 54025 26 13
🔥 12 जोधपुर 34025 29755 21 7
🔥 13 झूंझुनू 117801 113982 15 10
🔥 14 झालावाड़ 58832 54767 22 14
🔥 15 टोंक 44913 41154 28 21
🔥 16 डूँगरपुर 43631 41591 20 14
🔥 17 दौसा 38339 36031 23 19
🔥 18 धौलपुर 35599 32516 20 17
🔥 19 नागौर 121455 115464 19 14
🔥 20 प्रतापगढ 37140 35397 22 14
🔥 21 पाली 35222 30976 34 21
🔥 22 बूँदी 27529 24258 25 17
🔥 23 बाड़मेर 25417 22163 18 4
🔥 24 बाराँ 27536 25557 22 20
🔥 25 बाँसवाड़ा 50582 46910 33 13
🔥 26 बीकानेर 53111 48268 24 18
🔥 27 भरतपुर 90161 85129 17 6
🔥 28 भीलवाड़ा 64804 58353 29 19
🔥 29 राजसमन्द 21806 18702 27 11
🔥 30 सवाईमाधोपुर 31832 28399 29 19
🔥 31 सिरोही 9192 8392 49 49
🔥 32 सीकर 135226 130047 17 10
🔥 33 हनुमानगढ़ 62703 59740 21 13
🔥 कुल 1997682 1868977 23 15

Apna Khata Rajasthan e Dharti प्रतिलिपि शुल्क

क्र.सं. अभिलेख का नाम परिमाण शुल्क
🔥 1 जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये
10.00 रू.
5.00 रू.
🔥 2 नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये 20.00 रू.
🔥 3 नामांतरण पी21 प्रत्येक नामांतरण के लिये 20.00 रू.

Apna Khata Rajasthan e Dharti Emitra Login Process

  • सबसे पहले Apnakhata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • होम पेज पर आपको ईमित्र लॉगइन (login) का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • Apnakhata Rajasthan Emitra Login के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पॉपअपविंडो खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

apna Khata Rajasthan emitra login

  • यहां पर आप अपना यूजर नेम, पासवर्ड, सत्यापन कोड दर्ज कर लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही आपका apna Khata Rajasthan Emitra Login आसानी से हो जाएगा ।

Apna Khata Rajasthan Helpline Number

दोस्तों यदि आप राजस्थान में अपना खाता नहीं देख पा रहे हैं या आपको कोई समस्या आ रही है या फिर आप अपना खाता से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो आप इस के अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क भी कर सकते हैं ।

Apna Khata Rajasthan e Dharti Jamabandi Nakal Helpline Number

  • सबसे पहले आपको Apna Khata Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, Apna Khata Rajasthan पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा , जहां आपको अपने “जिले (distict)” का चयन करना होगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

e dharti rajasthan

  • जिले का चयन करते ही आपके सामने आपके जिले में मौजूद Apnakhata Revenue Officer के फोन नंबर की जानकारी आ जाएगी । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं । 👇🏻👇🏻

  • इस नंबर पर संपर्क कर आप राजस्थान अपना खाता से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Apna Khata Rajasthan District Wise Official Website Link 

🔥 District Names Official Website District Names Official Website
🔥 Ajmer Click Here 🔥 Bikaner Click Here
🔥 Alwar Click Here 🔥 Bundi Click Here
🔥 Banswara Click Here 🔥 Chittorgarh Click Here
🔥 Baran Click Here 🔥 Churu Click Here
🔥 Barmer Click Here 🔥 Dosa Click Here
🔥 Bharatpur Click Here 🔥 Dholpur Click Here
🔥 Bhilwara Click Here 🔥 Dungarpur Click Here
🔥 Hanuman Nagar Click Here 🔥 Jaipur Click Here
🔥 Jalore Click Here 🔥 Shift Click Here
🔥 Jhalawar Click Here 🔥 Pratapgarh Click Here
🔥 Jhunjhunu Click Here 🔥 Rajsamand Click Here
🔥 Jodhpur Click Here 🔥 Sawai Madhopur Click Here
🔥 Karauli Click Here 🔥 Sikar Click Here
🔥 Quota Click Here 🔥 Sirohi Click Here
🔥 Nagaur Click Here 🔥 Shri Ganga Nagar Click Here
🔥 Tonk Click Here 🔥 Udaipur Click Here

gif pointing highlights link

Apna Khata Rajasthan e Dharti

FAQ राजस्थान अपना खाता | नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें?

✔️Apna Khata Rajasthan e Dharti क्या है ?

Apnakhata राजस्थान भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को भूमि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । Apna Khata E Dharti Rajasthan का प्रयोग कर राजस्थान के नागरिक भूमि की जानकारी जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा , Bhulekh इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️Apna Khata Rajasthan e Dharti के द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

Apnakhata राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप जमाबंदी नकल को देख सकते हैं । वैसे जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।

✔️ Apna Khata E Dharti Rajasthan अपना खाता भूलेख और खसरा क्या होता है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी भूमि और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।

✔️ क्या हम अपने जमाबंदी नकल भूमि के विवरण को अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं ?

जी “हां” अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है को अपनाकर जमाबंदी नकल और भूमि की जानकारी को घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ क्या हमें भूमि का विवरण देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?

“नहीं” अगर आप apnakhata Portal की सहायता से ऑनलाइन भूमि का विवरण या कोई भी जानकारी देखते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देना होता है ।

✔️ क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?

जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment