Home > योजना > PM Kaushal Vikas Yojana 3 : युवाओ को मिलेगा रोजगार

PM Kaushal Vikas Yojana 3 : युवाओ को मिलेगा रोजगार

0
(0)

PM Kaushal Vikas Yojana 3.0 : केंद्र सरकार वैसे तो बहोत सारे योजनाए निकलती लेकिन यह खास उन युवाओ के लिए निकली है जो बेरोजगार है तथा जो 10विं और 12विं पढाई किसी कारण वश पूरी नहीं कर पाए है तो उन सभी को पीएम कौशल योजना 3.0 के तहत कौशलित के साथ अच्छी प्रशिक्षण दिया जाएगी। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में-PM Kaushal Vikas Yojana 3.0
PM Kaushal Vikas Yojana 3.0 क्या है? | पीएम कौशल योजना 3.0 किसके लिए है | पीएम कौशल योजना 3.0 का लाभ कैसे ले सकते है | पीएम कौशल योजना 3.0 में रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है | पीएम कौशल योजना 3.0 में क्या-क्या जरुरी दस्तावेज लगेंगे आदि आगे जाने वाले है तो हमारे साथ बने रहे-

PM Kaushal Vikas Yojana 3.0 क्या है

पीएम कौशल योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में किया गया है फिर उसके बाद पीएम कौशल योजना 2.0 शुरुआत हुई जो वर्ष 2016 से 2021 तक चलाई गयी थी। केंद्र सरकार ने पीएम कौशल योजना 3.0 की शुरुआत की है जो की पीएम कौशल योजना का एक नया वर्शन है-

इस योजना के तहत तक़रीबन 8 लाख देश के बेरोजगार युवाओ को कौशल बनाया जायेगा। पीएम कौशल स्कीम के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण करके उन्हें कौशल एवं योग्यता पूर्ण बनाने में और आर्थिक रूप से विकास दिलाने में पूर्ण सहायक होगी।

क्या है? उद्देश्य पीएम कौशल योजना 3.0 PM KAUSHAL VIKAS YOJANA3.0 का

पीएम कौशल योजना 3.0 के तहत देश उन तमाम बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षित करना तथा एक सार्थक, उद्द्योग प्रासंगिक, कौशल आधारित प्रशिक्षण शिक्षा प्रदान करना कौशल विकास को आगे बढ़ाना है. इस पहल में मध्यम से कौशल पूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं युवाओ को अपने पैरो पर खड़ा होने के लिए प्रोत्सहित करेगा।

इसे भी पढ़ेe-Shram Nipun Yojana Apply Online

पीएम कौशल योजना 3.0

PM KAUSHAL VIKAS YOJANA 3.0

की मुख्य बातें 

  1. पीएम कौशल विकास योजना

    PM KAUSHAL VIKAS YOJANA 3.0

    में 150-300 (Hour) घंटे का अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और स्पेसल प्रोजेक्ट आरपीएल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

  2. पीएम कौशल विकास योजना का संचालन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारी किया जाता है।
  3. प्रशिक्षित लाभार्थी को दुर्घटना होने पर मृत्यु या हमेशा के लिए विकलांगता होने पर दुर्घटना बिमा 2 लाख रूपए की राशी प्रदान की जाएगी।
  4. पीएम कौशल विकास योजना में माध्यम से देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण शिक्षा दी जाती है ताकि खुद का व्यवसाय या अच्छी नौकरी कर सके।
  5. पिएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित युवाओ को दुर्घटना बिमा राशी भी दी जाएगी।
  6. इस योजना में युवाओ की बायोमेट्रिक उपस्तिथि भी जमा की जाएगी।
  7. कौशल विकास योजना के तहत विशेष परियोजना के संचालन के लिए अपने प्रोजेक्ट की हार्ड copy और सॉफ्ट copy को विभाग में जमा करनी होगी।

 पीएम कौशल विकास योजना

PM KAUSHAL VIKAS YOJANA 3.0

के लिए योग्यता

पीएम कौशल योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य बातें-

  • लाभार्थी को भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य है
  • यह योजन सिर्फ बेरोजगारों के लिए निकाली गयी है
  • जो छात्र या छात्रा 10विं या 12विं के बाद पढाई-लिखाई छोड़ चुके हैं
  • सभी लाभार्थियों को एकत्रित कर के कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा

 पीएम कौशल विकास योजना

PM KAUSHAL VIKAS YOJANA 3.0

में आवेदन कैसे करें 

आवेदन करने के लिए आवेदक को PM Kaushal Vikas Yojana की अधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/ पर जाना होगा.  आपके सामने कुछ तरह का होम पेज खुलेगा PM Kaushal Yojana Scheme

फिर आपके साइड में Quick पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा

आपको यहाँ SKILL INDIA पर क्लिक करना है क्लिक करने के रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा कुछ इस प्रकार से PM Kaushal Vikas Scheme

आपको अच्छे से दिए हुए फॉर्म को दस्तावेज से भर दें और फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी फॉर्म की पुष्टि कर ले फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें  इस तरह आपका फॉर्म सहलाता पूर्वक सबमिट कर लिया जायेगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment