Site icon Goverment Help

2023 में ऑनलाइन आवेदन करें और पाएं 50,000 रुपये

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana अर्थात स्नातक प्रोत्साहन राशि के तहत बालिका के खाते में सरकार 25000 रुपये भेज रही है और आज हम आपको इसके लिए आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया बताने वाले हैं । Kanya Utthan Yojana Online उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज का मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गई । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण करने वाली सभी कोटी की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तहत सरकार ₹25000 सीधे बैंक खाते में देती है । इस योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा वह किसी भी श्रेणी के क्यों ना हो ।

Mukhyamantri Kanya Utthan YojanaMukhyamantri Kanya Utthan Yojana

किन को मिलेगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ ।

इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को दिया जाएगा जो बिहार के मूल निवासी हैं । वह राज्य के अंदर मान्यता प्राप्त संस्थाओं में दिनांक 25-04-2023 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किए हो , ऐसी छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत ₹25000 सरकार देगी ।

कैसे किया जा सकता है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान Kanya Utthan Yojanaयोजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ।

अगर आप स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं हैं तो आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन इसके पोर्टल पर जाकर या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं । Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana online के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in पर जाकर अपना नया रजिस्ट्रेशन कर सकते है या इसके मोबाइल एप्लीकेशन को जो प्ले स्टोर पर MKUY(SNATAK) के नाम से मौजूद है को डाउनलोड करें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

⇒ आवेदन करते समय आप इनके दिशानिर्देश का पालन जरूर करें जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपको इसकी सूचना प्राप्त हो जाएगी विश्वविद्यालय से जांच उपरांत विभाग के अस्तर से राशि लाभुकों के खाते में अंतरण करने की कार्रवाई की जाएगी , लाभुकों के द्वारा दिए गए खाते में ₹25000 की राशि भेज दी जाएगी ।

कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप कर सकते हैं साथ ही अगर आपको कोई तकनीकी जानकारी चाहिए होती है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 061-222-30059 या मोबाइल नंबर 7991188031 पर संपर्क कर सकते हैं ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनाऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज ।

Instructions
1. 📝 To fill out the form, registration is mandatory. (registration-link).
2. 🔐 Use your user ID and password to log in. [Click here to log in](login-link).
3. 📢 If your college’s name is not in the list, you can contact your university’s registrar to add it.
4. 🎓 Only one application can be submitted by a student.
5. 📄 Required documents for the application: – Photo of Student (Size: Less than 50 KB, Dimensions: 200 x 230 px) – Signature of Student (Size: Less than 20 KB, Dimensions: 140 x 60 px) – Aadhaar Card of Student (Only Black & White Scan, PDF file, Size: Less than 500 KB) – Residential Certificate (Only Black & White Scan, PDF file, Size: Less than 500 KB) – First Page of Bank PassBook (Only Black & White Scan, PDF file, Size: Less than 500 KB) – Graduation Certificate/Passing Marksheet (Only Black & White Scan, PDF file, Size: Less than 500 KB)
6. During the application process, you can save a draft. You can also print the application format. Verify your entries before the final submission. No modifications can be made after the final submission. You can keep a printed copy of the submitted application. Only the finally submitted application will be considered.
7. In case of any technical issues while filling out the application, please [click here](technical-support-link).

नोट :- यह राज्य सरकार की योजना है और हमने आपको बिहार राज्य के बारे में बताया है लेकिन हर राज्य सरकार अपने राज्य की छात्राओं के लिए ऐसी ही योजना चलाते हैं इसकी जानकारी आप अपने राज्य के पोर्टल पर जाकर ले सकते हैं ।

आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे लाइक और शेयर कर सकते हैं ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं ।

gif pointing highlights linkgif pointing highlights link

FAQ Questions Related Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

✔️ कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत इस योजना से लाभ पाने वाले छात्र-छात्राओं को जो 1 अप्रैल 2021 से 30 अक्टूबर 2022 तक स्नातक उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें ₹50,000 मिलेंगे। इसके लिए, ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे और विभाग द्वारा एक नया पोर्टल तैयार किया गया है।

✔️ कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई कल्याण पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद, होम पेज आपके सामने दिखाई देगा। होम पेज पर, आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें (Link-1) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको वेरीफाई नेम तथा अकाउंट डिटेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।

✔️ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए कौन पात्र है?

योजना का लाभ दो बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा, Kanya Utthan Yojana Online यदि पहले से ही दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका हो, तो तीसरी बालिका आवेदन के लिए पात्र नहीं होगी। कन्या उत्थान योजना के तहत, अविवाहित बालिकाओं को आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा, जबकि विवाहित बालिकाएं आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगी।

✔️ कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा 2023?

यह योजना संयुक्त महालेखाकार शिक्षा के लिए भी उपलब्ध होगी। इसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत उपलब्ध किया जाएगा। इस प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, 31 मार्च से पहले स्नातक करने वाली छात्राओं को 25-25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version