Home > योजना > Hero Fincorp Personal Loan 2024: घर बैठे पाये ₹5 लाख तक का लोन

Hero Fincorp Personal Loan 2024: घर बैठे पाये ₹5 लाख तक का लोन

0
(0)

Hero Fincorp Personal Loan 2024: हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह भारत में लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हे व्यक्तिगत ऋण प्रदान करती है। Hero Finance Personal Loan के तहत कंपनी ग्राहकों की विभिन्न व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, बच्चों की शादी, घर के रिनोवेशन एवं ट्रैवल जैसे खर्चों के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक लोन मुहैया करवा रही है। यह लोन तत्काल स्वीकृति के साथ न्यूनतम दस्तावेजीकरण के प्रदान किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी अपनी अर्जेंट व्यक्तिगत जरूरत के लिए लोन की तलाश में हैं, तो आप घर बैठे ही हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Hero Fincorp Personal Loan 2024

आर्टिकल का नाम Hero Fincorp Personal Loan 2024
संस्थान का नाम हीरो फिनकॉर्प फाइनेंस कंपनी
लोन की कुल राशि ₹30,000 से ₹5 लाख रुपए तक का लोन
लोन के भुगतान के लिए दिया गया समय 36 महीने के समय पर
लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा
लेख का प्रकार एक प्रकार की लेटेस्ट अपडेट
ऑफिशल वेबसाइट www.herofincorp.com
Hero Fincorp Personal Loan 2024

Hero Fincorp Personal Loan 2024 क्या है?

Hero Fincorp Personal Loan यह भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन उपलब्द करता है जिसका ब्याज दर बहुत ही कम है। Hero Fincorp Personal Loan को Hero Motocorp कम्पनी द्वारा लोंच किया गया है। यदि आप भी Hero Fincorp Personal Loan लेने की सोच रहे है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े और साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे वे भी  Hero Fincorp Personal Loan का लाभ जल्द से जल्द प्राप्त कर सके।

Hero Fincorp Personal Loan 2024 के प्रकार:

  • जंबो पर्सनल लोन – रु. तक. 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ 5 लाख
  • तत्काल व्यक्तिगत ऋण – रु. तक. 2 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ 1.5 लाख

Hero Fincorp Personal Loan 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
  • आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय दस्तावेज़ जैसे वेतन पर्ची, बैंक विवरण, आईटीआर
  • वर्तमान रोजगार/व्यवसाय का प्रमाण

आवेदन करने के लिए हीरो फिनकॉर्प की वेबसाइट या ऐप पर जाएं। ऑनलाइन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें। पात्रता सत्यापन के बाद, हीरो फिनकॉर्प के प्रतिनिधि आगे की ऋण प्रक्रिया के संबंध में आपसे संपर्क करेंगे।

Hero Fincorp Personal Loan 2024 Eligibility

हीरो फिनकॉर्प के तहत लोन के लिए जो पात्रता के नियम निर्धारित किए गए हैं, वह नीचे उपलब्ध है।

  • आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर रहा है। वह पहले 6 महीना से कहीं पर नौकरी कर रहा हुआ होना चाहिए।
  • अगर से हम व्यक्ति के न्यूनतम मासिक वेतन की बात करें तो वह कम से कम 15000 तक होना चाहिए।

पात्रता के नियम का भाग दो, जो कि सेल्फ एंप्लॉई के लिए है

  • उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी जरूरी है।
  • व्यक्ति को अपने बिजनेस में काम करते हुए कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • इसके अलावा व्यक्ति की न्यूनतम आय 15000 या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।

यह दोनों पात्रता के नियम वेतन भोगी और सेल एंप्लॉई के लिए है। इसलिए आप अपने अनुसार इनकी जांच कर लें।

Hero Fincorp Personal Loan 2024 से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि दोस्तों आप भी Hero Fincorp Personal Loan 2024  से लोन ले आ रहे हो तो इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो कुछ इस प्रकार है:

  • Hero Fincorp Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की प्ले स्टोर को ओपन करना होगा |
  • इसके बाद आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है जिसका नाम Hero Fincorp है |
  • Hero Fincorp एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको “CONTINUE” कर देना है |
  • इसके बाद आपको अपना लोन अमाउंट और EMI प्लेन का चयन करना होगा | चयन करने के बाद आपको “APPLY FOR LOAN” के विकल्प पर प्रेस करना होगा |
  • इसके बाद आपकी प्रोफाइल कुछ ”PERMISSION” मांगेंगी जिसको आपको ALLOW कर देना है |
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होगी जैसे पैन कार्ड नंबर , डेट ऑफ बर्थ आदि |
  • और साथ ही आपको अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी है |
  • अब आपको अपने आधार कार्ड केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भरना है |
  • इसके बाद आपको “YES Initate KYC” के विकल्प पर प्रेस कर देना है |
  • फिर आपके सामने एक नया होम पेज ओपन हो जायेगा जहा पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड  डालकर “NEXT” पर प्रेस कर देना है |
  • इन सभी प्रक्रियो के बाद आपकी “KYC” सफल हो जाएगी |
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डीटेल्स भरनी होगी |
  • जैसे बैंक का नाम , बैंक खाते का नंबर , बैंक खाते का IFSC कोड डाल देना है |
  • इन सभी जानकरी भरने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है |
  • इस प्रकार आप भी Hero Fincorp Personal Loan लेने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है वो भी घर बैठे।

Hero Fincorp Personal Loan 2024

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Hero Fincorp Personal Loan 2024 कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Hero Fincorp Personal Loan 2024 कैसे ले?

अगर आप बहुत ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें इसके बाद ओपन करें और पर्सनल लोन विकल्प क्लिक करें तथा अपनी सभी पर्सनल जानकारी दर्ज करें और आसानी से पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।

Is HeroFinCorp Personal Loan real or fake?

With a genuine and trustworthy lender, your personal data will not get exposed. Hence, if you are looking for a trusted instant personal loan app then Herofincorp is an ideal choice built with secured features to keep the borrowers’ identity safe.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment